Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ज़िले में शुक्रवार को 78 नए कोरोना मरीज आये, प्रशासन ने लोगो से कोरोना गाइडलाइंन फॉलो करने की अपील,149 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या !


झांसी जिले में लगातार कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। कोरोना रोज अपने नए रिकॉर्ड बना रहा है । स्थिति प्रतिदिन खराब हो रही है वही प्रशासन लगातार लोगों से कोरोना गाइडलाइंन के मुताबिक रहने व नियम फॉलो करने के लिए अपील कर रहा है । जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा लगातार कोरोना वार्ड,सहित जिले में स्थापित हुए ऑक्सीजन प्लांट की समीक्षा कर जानकारी ली जा रही है इसके अलावा 15 वर्ष से 17 वर्ष के किशोर बालिका और बालकों को जल्द वैक्सीन देने का जोर दिया जा रहा है जिसके लिए जिले के सभी उपजिलाधिकारी, डॉक्टरों व 12 वी तक के विद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रवंधको को आदेशित किया गया है। वही दिनांक 7 जनवरी की शाम को प्रशासन की तरफ से जारी हुआ कोरोना बुलेटिन के अनुसार जिले में 78 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 
प्रशासन की ओर से जारी बुलटिन के अनुसार जिले में 4569 लोगों के नमूने लेकर कोरोना जांच कराई गई। जिसमें 78 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद जिले में अब 149 केस एक्टिव है। मालूम को विगत दिवस जिले मे 41 मरीज सामने आए थे। लगातार मरीजों की संख्या बढ़ते देख जिला प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है।


✍️रिपोर्ट-राजीव दीक्षित, झाँसी

Post a Comment

0 Comments