गुरसरांय। बसपा के एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सेक्टर प्रभारी झांसी एवं चित्रकूट धाम मंडल लाला राम अहिरवार ने सर्व प्रथम महापुरूषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद बसपा के पदाधिकारियों सहित वीर सिंह गुर्जर लकारा ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सेक्टर प्रभारी लाला राम ने कहा कि देश व प्रदेश में फैली लाचारी, बेरोजगारी, मंहगाई, गरीबों, उत्पीड़न और भ्रष्टाचार के लिए केन्द्र व प्रदेश में बैठे भाजपा के जुम्मेदार लोग हैं। जिन्होंने देश व प्रदेश की जनता के वोट के साथ ठगी कर विकास कार्यों को गति न देकर पूंजीपतियों के इशारों पर योजनाओं को संचालित करने में लगी हुई है। वहीं दूसरी ओर जब भी प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार आयी इनके कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर की मूर्तियों को तोड़ने का काम किया है और मात्र एक जाति को बढ़ावा देकर प्रदेश को लूटने का काम किया है। जब जब प्रदेश में बहिन मायावती जी मुख्यमंत्री बनी प्रदेश में कानून व्यवस्था से लेकर विकास को लेकर खुशहाली थी। बहुजन समाज पार्टी के महापुरुषों ने सदैव मनुवादी व्यवस्था को बदलने का काम किया है। बहिन मायावती ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में जिला से लेकर तहसीलों के नाम महापुरुषों के नाम किये हैं। भाजपा सरकार ने अभी तक विकास के नाम पर पट्टिका बदलने के अलावा कुछ नहीं किया। वहीं कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुये कहा कि कांग्रेस पार्टी के समय केन्द्र में बैठे लोगों के द्वारा किये गये भ्रष्टाचार जग जाहिर है। क्योंकि कांग्रेस की केंद्र की सरकार द्वारा जारी धनराशि आज तक आम जनता तक नहीं पहुंच सकी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राजू राजगढ़ ने कहा कि यदि भाजपा सरकार अच्छा कार्य कर रही होती तो प्रदेश में आये दिन हत्यायें, अपहरण, बलात्कार जैसी घटनाओं पर अंकुश लगता। भाजपा ने देश व प्रदेश को बांटने का काम किया है। स्वास्थ्य, बिजली, शिक्षा, कानून व्यवस्था से लेकर विकास को आगे बढ़ाने का काम केवल बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती जी ने किया है।
सैकड़ों की संख्या में उपस्थित भीड़ के बीच बहुजन समाज पार्टी की मुखिया के निर्देश का पालन करते हुए झांसी एव चित्रकूट धाम मंडल के सेक्टर प्रभारी लालाराम अहिरवार ने गरौठा विधानसभा क्षेत्र से वीर सिंह गुर्जर लकारा को बसपा से प्रत्याशी बनाने की घोषणा की। इस मौके पर वीर सिंह गुर्जर लकारा ने कहा कि पार्टी की मुखिया मायावती ने जो हमारे ऊपर विश्वास जताकर प्रत्याशी बनाया है। पूरे विश्वास के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं को लेकर गरौठा विधानसभा से विजयी होकर अगला मुख्यमंत्री बहिन मायावती को बनाकर प्रदेश में विकास की गंगा बहाने के साथ गरौठा विधानसभा का चहुमुंखी विकास कराया जायेगा।इस दौरान रजनी गौतम, कैलाश वर्मा, यशवंत राव, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
✍️रिपोर्ट-राजीव दीक्षित, झाँसी
0 Comments