Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बार संघ का चुनाव हुआ सम्पन्न, अध्यक्ष पद पर तीन वोटों से विजय हुए वीरेंद्र सेंगर ....



गरौठा। बार एशोसिएशन गरौठा का वर्ष 2022 का चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया। बार संघ अध्यक्ष पद पर वीरेंद्र सेंगर ने अपने प्रतिद्विन्दी सीता शरण रिछारिया तथा महामंत्री पद पर अवधेश प्रताप सिंह ने अपने प्रतिद्विन्दी पवन हैवतपुरा को हराकर विजयी रहे। वही कोषाध्यक्ष सूरजपाल ने अपने प्रतिद्वंदी विनीत पटसरिया को हराकर विजयी रहे चुनाव में अध्यक्ष पद पर वीरेंद्र सेंगर को 35 एवं सीताशरण रिछारिया को 32 मत मिले वहीं महामंत्री अवधेश प्रताप सिंह को 80 एवं उनके प्रतिद्वंद्वी पवन हैबतपुर को 25 मत मिले। इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद पर सूरजपाल को 73 एवं उनके प्रतिद्वंदी विनीत पटसरिया को 27 मत मिले। वही अन्य पदों पर सभी उम्मीदवार निर्विरोध रहे। इस मौके पर बहोरन सिंह, ए पी वर्मा, शिव कुमार निरंजन,अशोक तिवारी, दिनेश द्विवेदी, दीपेंद्र सिंह परिहार, राजेश परिहार, अमित प्रताप सिंह, संजय गुप्ता,बिपिन दुवे,अरुण गुप्ता कार्यकारिणी सदस्य, किशन सोनी, सूरज सिंह यादव, राजपाल सिंह, गिरीश खरे, विनोद खरे,विनय शर्मा आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे। सभी अधिवक्ताओं ने नवीन कार्यकारिणीं के सदस्यों को शुभकामनाएँ दीं।

रिपोर्ट-राजीव दीक्षित, झाँसी

Post a Comment

0 Comments