गरौठा। तहसील गरौठा अंतर्गत ग्राम रमपुरा में नहीं रुक रहा लूट एवं चोरियों का सिलसिला। विगत दिनों पहले हुई लूट का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ। इसके बाद वहां एक चोरी का मामला सामने आया है। तहसील गरौठा अंतर्गत ग्राम रमपुरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर रखा ट्रांसफार्मर चोरों का निशाना बन गया है। चोरों ने बिना किसी दहशत के ट्रांसफार्मर को उतार कर ले गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ गोविंद शुक्ला द्वारा बताया गया कि विगत रात्रि को चोरों ने अस्पताल के बाहर रखा हुआ ट्रांसफार्मर चोरी कर लिया गया।
लूट के 2 दिन बाद ही चोरों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रमपुरा के ट्रांसफार्मर को निशाना बनाया अस्पताल के बाहर रखे हुए ट्रांसफार्मर को चोरों ने बिना डर के ट्रांसफार्मर को उतार कर ले गए उन्हें किसी का डर नहीं था इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उत्तर प्रदेश की सरकार के अधिकारी एवं पुलिस विभाग का महकमा कितना शतर्क है। चोरों ने पुलिस विभाग को चैलेंज का संदेश भेजा है उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि हमारी सरकार में कोई भी लूट चोरी मारपीट नही होगी। इधर ग्राम रमपुरा में 2 दिन पहले हुई लूट का अभी खुलासा नहीं हुआ तुरंत बाद ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रमपुरा के बाहर रखा हुआ ट्रांसफार्मर चोर ले उड़े। इसका मतलब है कि चोरों ने पुलिस को चेतावनी दी है। अब देखना यह है कि इस प्रकरण में पुलिस कुछ कर दिखाती है या अपने ना कामयाबी के आंसू पौछती रहेगी है। ग्राम प्रधान सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि मोती कटरा चौकी होने से यह घटनाएं नहीं होती थी। जब से मोती कटरा चौकी निष्क्रिय हो गई एवं वहां कोई भी इंचार्ज नहीं रुकता है तब से चोरी लूट जैसी वारदातें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। प्रशासन से मांग है कि मोती कटरा चौकी को सुदृढ़ एवं व्यवस्थित तरीके से सुचारू किया जाए।
✍️रिपोर्ट-राजीव दीक्षित, झाँसी
0 Comments