झाँसी। मोठ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कायला में राशन विक्रेता की घटतौली के दौरान राशन लेने वाले ग्राहकों को विरोध करना भारी पड़ गया, जहाँ दबंग राशन विक्रेता ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी, जिसमें आधा सैकड़ा से अधिक लोगों ने आकर एसडीएम और सीओ को लिखित शिकायती पत्र देकर राशन की दुकान निरस्त कराने एवं दबंग राशन विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई कि मांग की है।
दरअसल पूरा मामला मोठ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कायला का है, जहां ग्राम कायला में दबंग राशन विक्रेता की दबंगई का मामला संज्ञान में आया है, जहां आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों ने आकर आज मोठ उप जिलाधिकारी सान्या छाबड़ा और मोठ पुलिस क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी को लिखित रूप से राशन विक्रेता की दबंगई का शिकायती पत्र देते हुए एसडीएम से राशन की दुकान निरस्त कराने एवं मोठ सीओ से दबंग राशन विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है, जिसके बाद मोंठ सीओ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत संबंधित थाने के इंचार्ज को सख्त हिदायत देते हुए जांचकर तुरंत कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है, वही राशन लेने वाले ग्राहकों की मानें तो राशन विक्रेता दबंग किस्म का है, राशन लेने वाले करीब आधा दर्जन ग्राहकों से वह अब तक अभद्र व्यवहार से लेकर मारपीट कर चुका है, जिससे ग्रामीण बेहद परेशान हैं, जिसका लिखित शिकायती पत्र देकर ग्रामीणों ने कार्यवाही कि मांग की है।
✍️रिपोर्ट-राजीव दीक्षित, झाँसी
0 Comments