Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अज्ञात कारणों के चलते किसान ने तोड़ा दम !

 
मऊरानीपुर। तहसील के ग्राम भदरवारा अंतर्गत भिटारन में एक किसान ने अज्ञात  कारणों के चलते दम तोड़ दिया। वही परिजन किसान की मौत की बजह फसल की बर्बादी भी बता रहे है। मोके पर पहुँचे किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने सरकारी सहायता दिलवाए जाने की मांग की है।
बता दें झांसी की तहसील मऊरानीपुर के ग्राम भदरवारा की खिरक भिटारन का रहने वाले किसान मनकु पुत्र दीने कुशवाहा उम्र 58 वर्ष शाम को अपने खेत पर रखवाली करने गया था। सुबह  अचेत अवस्था मे परिजनो को मिला । विगत दिनों हुई बेमौसम बारिश ओलावृष्टि से किसान मनकु कुशवाहा की 13 बीघे में बोई मटर की फसल पानी में डूब गई।  जिससे बहुत परेशान था किसान की पहले खरीफ की फसल नष्ट हुई फिर खाद की लाइन में लगा फिर रवि की फसल की बुवाई की फिर बेमौसम बारिश ओला वृष्टि के चलते 13 बीघे में बोई फसल नष्ट हो जाने से कई दिनों से परेशान था कल शाम जब खेतों में पहुंचा उसी समय खेत पर ही गिर पड़ा परिजनों ने बताया  फसल चौपट होने से या सदमे में मौत हो गई  है। कयास यह भी लगाया जा रहा है कि  किसी जहरीले कीड़े काटने की वजह से भी  मौत हो सकती है। जिसकी सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार पहुंचे परिजनों को ढांढस बधाते हुए हर संभव मदद की बात कही और सरकार से मृतक किसान के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक मदद की मांग की है। 


✍️रिपोर्ट-राजीव दीक्षित, झाँसी

Post a Comment

0 Comments