मऊरानीपुर। मऊरानीपुर तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर चुनाव आयोग व कोविड नियमो का कड़ाई से पालन के निर्देश दिए।
उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने सभी राजनीतिक दलों के लोगों के साथ बैठक कर चुनाव आयोग के नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का राजनीतिक दलों के लोगों के साथ बैठकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने कोविड-19 का पालन करने के साथ आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के कड़े निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही पोलिंग बूथ एवं मतगणना में वही लोग शामिल हो सकते हैं जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हो। तथा 15 जनवरी तक किसी भी प्रकार की रैली रोड शो एवं प्रदर्शन नहीं किए जाएंगे। ऐसा करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इसके साथ ही पोलिंग बूथ एवं मतगणना में वही लोग शामिल हो सकते हैं जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हो। तथा 15 जनवरी तक किसी भी प्रकार की रैली रोड शो एवं प्रदर्शन नहीं किए जाएंगे। ऐसा करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
✍️रिपोर्ट-राजीव दीक्षित, झाँसी
0 Comments