झाँसी। विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद लागू आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के लिए झाँसी पुलिस आज पैरामिलिट्री फोर्स के साथ सड़क पर उतरी, इस दौरान महानगर के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने इस अभियान की कमान खुद संभाली, उन्होंने अपने नेतृत्व में वाहनों का चेकिंग अभियान भी चलाया, खास तौर पर चार पहिया वाहन चेक किए गए, एसएसपी ने बताया कि कई वाहनों पर चढ़ी काली फिल्मों को उतार दिया गया, इसके अलावा ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है, अभियान का मुख्य उद्देश्य चार पहिया वाहनों में चुनाव के मद्देनजर किसी भी प्रकार की प्रलोभन सामग्री के परिवहन को रोकना और उनकी धरपकड़ करना है।
✍️रिपोर्ट-राजीव दीक्षित, झाँसी
0 Comments