Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जनपद में समर्थन मूल्य ₹ 2015 के अंतर्गत गेहूं की खरीद 1अप्रैल से होगी प्रारंभ,केंद्र पर सभी व्यवस्थाये समय से हो पूर्ण :-जिलाधिकारी



झाँसी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि दिनांक 01 अप्रैल 2022 से जनपद झॉसी में समर्थन मूल्य के अंतर्गत गेहूं की खरीद प्रारम्भ की जाएगी। समर्थन मूल्य का लाभ उठाने के लिए अधिक से अधिक किसान अपना पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष रू0 2015.00 की घोषित समर्थन मूल्य की दर से क्रय एजेंसिया गेहूं खरीद करेंगी। वर्ष 2022-23 अभी तक कुल 42 क्रय केन्द्र अनुमोदित किए गए हैं, जिसमें 10 विपणन शाखा, 30 पीसीएफ एवं 02 भाखानि के कय केन्द्र खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि अभी और अधिक कय केन्द्र खोलने के सम्बन्ध में क्रय एजेंसियों से प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने समर्थन मूल्य का लाभ उठाने के लिए किसान भाइयों से अपील है कि किसी भी जनसुविधा केन्द्र, साइबर कैफे या स्वयं द्वारा खाद्य विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण अवश्य करायें। इस वर्ष O.T.P. (ओटीपी) आधारित पंजीकरण की व्यवस्था है, अतः अपना वर्तमान मोबाइल नं० ही अंकित करायें एवं एसएमएस से प्राप्त ओटीपी भरकर पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण करें, उन्होंने कहा कि पंजीयन में खतौनी खाता संख्या सावधानीपूर्वक दर्ज करें तथा कुल रकबे के साथ-साथ बोये गए गेहूँ के रकबे को भी दर्ज करें। संयुक्त भूमि की दशा में अपनी हिस्सेदारी की सही घोषणा पंजीयन में करना ना भूले। जिलाधिकारी ने किसान भाइयों से अपील करते हुए कहा कि अपना आधार संख्या,आधार कार्ड में अंकित अपना नाम आदि सही अंकित करें। बिक्री के समय किसान के स्वयं केन्द्र पर उपस्थित न होने की दशा में पंजीकरण प्रपत्र में परिवार के नामित सदस्य का विवरण एवं आधार नम्बर फीड कराना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कृषकों को गेहूँ के मूल्य का भुगतान आधार लिंक्ड बैंक खाते में किया जाएगा। अतः बैंक खाता आधार सीडेड एवं बैंक द्वारा एनपीसीआई पोर्टल पर मैप और सक्रिय होना आवश्यक है, (अर्थात, उसमें लेन-देन हो रहा हो जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनपद के समस्त किसानों से पुन: आवाह्न करते हुए कहा कि समर्थन मूल्य का लाभ उठाने के लिए अधिक से अधिक किसान अपना खाद्य विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें ताकि बिक्री के दौरान उन्हें किसी भी तरह की समस्या ना आने पाए।

         ✍️रिपोर्ट-राजीव दीक्षित, झाँसी

Post a Comment

0 Comments