मऊरानीपुर । भक्ति की शक्ति का भी कोई अन्दाजा नही लगाया जा सकता है। कि भक्त कब भक्ति में लीन हो जाये और कितने समय के लिये त्याग कर ले ये कोई अन्दाजा कभी नही लगाया जा सकता है। इसी कोे देखते हुये आपको बता दे कि लोगों के मन में आया कि सामूहिक श्री अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन क्यों न प्रारम्भ कर दिया जाये। जिसके चलते लोगों ने अपना एक विचार बनाया और सामूहिक रामायण अनिश्चित कालीन के लिये प्रारम्भ कर दी। जिसमें आपको बता दे कि बरिया वाले हनुमान जी का मन्दिर, मुहल्ला गाँधीगंज , मालती भवन के पास बसन्त पंचमी 5 फरवरी 2022 से अनिश्चित कालीन श्री अखण्ड रामायण प्रारम्भ कर दी गयी। जो सामूहिक रुप से चल रही है। जिसका अन्तिम रुप अनिश्चितकालीन है। जिसमें अभी तक 43 श्री अखण्ड रामायण के पाठ हो चुके है। और बराबर अनवरत रुप से प्रारम्भ बने हुये है। जिसमें श्री अखण्ड रामायण पाठ करने वाले लोगों का तांता बराबर देखा जा रहा है। इस मौके पर मुख्य रुप से भूमिका निभाने वाले लोगों में बृजेन्द्र रिछारिया, बसन्त कुशवाहा, भानु कुशवाहा, पप्पू साहू, संजीव खरे, लल्लू कुशवाहा, कुल्हाडी वाले बाबा, मुन्ना कुशवाहा, प्यारेलाल कुशवाहा, मनोहर रायकवार, घन्सू यादव, महेन्द्र यादव, वनमाली लेखपाल, हरिश्चन्द्र कुशवाहा आदि लोगों का भरपूर योगदान के साथ सहयोग मिल रहा है।
✍️रिपोर्ट-राजीव दीक्षित,मऊरानीपुर, झाँसी
0 Comments