मऊरानीपुर । अपना दल (एस) बीजेपी समर्थित प्रत्याशी डॉ रश्मि आर्य जीत पर नगर व क्षेत्र में कही दीपावली तो कही होली जैसा माहौल दिखाई दिया। गुरुवार को जैसे ही मऊरानीपुर विधान सभा की अपना दल एस भाजपा समर्थित प्रत्यासी की प्रत्याशी डॉक्टर रश्मि आर्य की जीत की खबर नगर व क्षेत्र में आई वैसे ही समर्थकों ने अपने अपने क्षेत्र में कही गुलाल तो कही गोले दागे।चौराहों पर समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। देर रात्रि तक नगर व क्षेत्र में पटाखों की आवाज व जय श्री राम के नारे सुनाई दे रहे थे। शुक्रवार की सुबह सैकड़ो लोग विधायक डॉक्टर रश्मि आर्य के निवास पर मिठाई व मालाएं लिए पहुच गए जहां उन्होंने जय प्रकाश आर्य पप्पू सेठ व नगर पालिका अध्यक्ष हरिश्चंद्र आर्य को मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर बधाई दी। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष हरिश्चंद्र आर्य ने यह जीत अपनी न बताकर विधान सभा के लोगो की जीत बताते हुए कहा कि जिस तरह विधान सभा के लोगो ने मेरे परिवार पर विश्वास व स्नेह जताकर डॉक्टर रश्मि आर्य को प्रचंड जीत दिलवाई वैसे ही हम बिना भेदभाव के साथ क्षेत्र का विकास व लोगो के सुख दुख में हमेशा खड़े रहेंगे। वहीं विधानसभा सीट से अपना दल भाजपा गठबंधन की संयुक्त प्रत्याशी डां रश्मि आर्य पप्पू सेठ को मिली शानदार जीत से भण्डरा,बसरिया, खिलारा,पुरवा,देवरीघाट,घाटकोटरा, पठा, ढ़करवारा, कदौरा, भानपुरा, खकौरा, बिरगुआं,धायपुरा,नयागांव,बरुआमाफ,हरपुरा,पंचमपुरा,मथूपूरा, परसारा सहित अनेक ग्रामों में जीत का जश्न ग्रामीणों ने मनाते हुए आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया।
✍️रिपोर्ट-राजीव दीक्षित,मऊरानीपुर, (झाँसी)
0 Comments