Hot Posts

6/recent/ticker-posts

झाँसी पुलिस को मिली बड़ी सफलता,अतर्जनपदीय गिरोह को लाखों की नकदी के साथ किया गिरफ्तार




झाँसी । एसएससी शिवहरि मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत सीपरी  बाजार तथा नवाबाद पुलिस ने संयुक्त रूप से एक अंतर्जनपदीय चोरों के गैंग को दबोचने में सफलता हासिल की है। इस गैंग के पास से एक स्कॉर्पियो गाड़ी, चोरी की घटनाओं में चुराए गए जेवरात तथा एक लाख से अधिक की नकदी बरामद की गई है। पकड़े गए गैंग के एक व्यक्ति के पास से तमंचा भी बरामद किया गया है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत लहरगिर्द में रहने वाले दीपक अवस्थी 20 फरवरी को बांदा में रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए परिवार सहित गए थे। घर के मुख्य द्वार पर वह ताला लगा गए थे। 27 फरवरी को जब वह वापस लौटे तो मेन गेट पर लगा ताला टूटा मिला। घर के अंदर जाने पर अंदर रखा सारा सामान बिखरा पड़ा मिला। घर के अंदर से सोने चांदी के जेवरात तथा नकदी गायब थी। पुलिस इस घटना के आरोपियों की तलाश कर रही थी।
जांच के दौरान पुलिस को सुराग मिला कि इस घटना में एक स्कॉर्पियो गाड़ी क्रमांक यूपी 79 आर-7949 प्रयुक्त की गई है। पुलिस ने जब इस गाड़ी के संबंध में छानबीन की तो पता चला कि यह गाड़ी औरैया की है। एसपी सिटी के अनुसार पुलिस बल आरोपियों की तलाश में ग्वालियर रोड स्थित आईटीआई चौराहे के पास घूम रहा था, तभी एक मुखबिर ने सूचना दी कि जिस गैंग ने सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया है, उसी गैंग ने नवाबाद थाना क्षेत्र में भी एक चोरी की घटना की है। इस पर जब नवाबाद पुलिस से संपर्क किया गया तो पता चला कि महाराणा प्रताप नगर में रहने वाले नरोत्तम मिश्रा के यहां चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। मुकेश ने बताया कि कुछ ही देर में यह गैंग ग्वालियर की तरफ से झांसी की ओर आ रहा है। इस पर पुलिस बल सतर्क हो गया। जैसे ही संबंधित नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी आती दिखाई दी, पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। एसपी सिटी के अनुसार मौके से चार युवकों को दबोचा गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने नाम बॉबी चक, शिवम पांडे, मोनू चक तथा सोनू सोनी निवासीगण औरैया बताए। गाड़ी की तलाशी के दौरान पुलिस ने एक लाख आठ हजार नगद रुपए तथा सोने-चांदी के जेवरात बरामद किये। युवकों की तलाशी के दौरान बॉबी के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा तथा कारतूस बरामद किये है। पूछताछ के दौरान उक्त चारों युवकों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। फिलहाल पकड़े गए युवकों से पूछताछ लगातार जारी है।


✍️रिपोर्ट-राजीव दीक्षित, झाँसी

Post a Comment

0 Comments