Hot Posts

6/recent/ticker-posts

क्षेत्र में अवैध खनन जोरों पर,,खकौरा में नदी की जलधारा रोककर और नवादा में कई महीनों से हो रहा है अवैध खनन,प्रशासन क्यो है मौन !

झाँसी।  जिले की मऊरानीपुर तहसील में इन दिनों अवैध खनन माफिया खनन करने में कोई चूक नहीं कर रहे है। माफियाओं द्वारा मौरम का खनन नदी की धारा को रोककर खुलेआम किया जा रहा है। इसके बाबजूद प्रशासनिक अधिकारी धृतराष्ट्र रूपी रवैया अपनाए हुए है और किसी प्रकार की कोई कार्यवाही इन माफियाओं के खिलाफ नहीं कर रहे है। वही सरकार की गाइडलाइन के अनुसार नदी की जलधारा अथवा हेवी मशीनों से मौरम निकालना मना है। लेकिन फिर भी खनन माफिया पोकलैंड की मदद से यह कारोबार कर रहे है। इसके अलावा तहसील क्षेत्र में कई जगहों पर लंबे अर्से से अवैध खनन किया जा रहा है जिसमे तहसील क्षेत्र के और मप्र की सीमा से सटे ग्राम नवादा में लगातार के कई महीनों से अवैध खनन का कार्य किया जा रहा है। वही सूत्रों की माने तो नवादा में हो रहे अवैध खनन का खेल किसी से छुपा नहीं है स्थानीय प्रशासन से लेकर  जिले में बैठे खनन विभाग की मिलीभगत साफ देखी जा सकती है वही इस अवैध खनन के अधिकारियों के अलावा सफेदपोश नेताओ का सिस्टम इस खेल में बना हुआ है । इसके अलावा मौरंग घाटों पर इनके गुर्गे भी विना किसी बात पर हड़काते नज़र आते है ।
माफियाओं पर प्रशासन किसी प्रकार का अंकुश नही लगा पा रहा है।  बालू माफिया ने अपनी गुन्डई के दम पर और सफेद पोश नेताओ से मिलकर कर पूरे इलाके को अपने कब्जे में कर रखा है। इसके अलावा मऊरानीपुर तहसील के ग्राम खकौरा में उर नदी की जलधारा के बीचों बीच पुल बनाकर खनन की खबरें आ रही है लेकिन यहां पर भी अभी तक प्रसानिक अधिकारियों द्वारा खनन पट्टा संचालको पर कोई कार्यवाही अमल में नही लाई गई है । खकौरा घाट में मौरम खनन के ओवरलोड ट्रक निकलने के कारण कदौरा, घाटकोटरा,भंडरा तक की सड़क का बुरा हाल हो गया है ।

✍️रिपोर्ट-राजीव दीक्षित, झाँसी

Post a Comment

0 Comments