Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्लाट में कब्जे को लेकर पीड़ित पहुँचा कोतवाली,दिया प्रार्थना पत्र

मऊरानीपुर । प्लाट में कब्जे को लेकर पीड़ित ने कोतवाली जाकर दिया प्रार्थना पत्र देते हुए दबंगो पर क़ानूनी कार्यवाही की मांग की हे .
जानकारी के अनुसार मउरानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भदरवारा के निवासी प्रदीप नामदेव ने कोतवाली प्रभारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में लिखित रूप से बताया कि मैने चार फरवरी 2010 में  भदारवारा निवासी जगदीश बुनकर से प्लाट खरीदा था,जिनकी मैंने बाकायदा स्टाम्प  रजिस्ट्री कराई थी और आज भी मेरे पास प्लाट क्रय के पूरे कागजात मौजूद है। वही मेरे द्वारा खरीदे गए प्लाट में मेरे द्वारा निर्माण कार्य चल रहा था । उसी समय आज जगदीश बुनकर और उनकी पत्नी प्लाट पर आए और गाली गलौज देकर निर्माण न करने की धमकी देकर कहने लगे कि जो वर्तमान में रेट चल रहा है उसी के हिसाब से मुझे और रुपये दो तभी तुम प्लाट में निर्माण करा सकते हो । नही तो तुम लोगो पर मुकदमा लिखा दूँगा और धमकी देते हुए कहा कि अगर तुम प्लाट में गए तो जान से मार देंगे।

रिपोर्ट-✍️राजीव दीक्षित, झाँसी

Post a Comment

0 Comments