Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रैकवार समाज ने विधायिका डॉ रश्मि आर्य पप्पू सेठ का किया सम्मान !

झाँसी। मऊरानीपुर विधानसभा से भाजपा,अपना दल की संयुक्त प्रत्याशी डॉ रश्मि आर्य की प्रचण्ड जीत पर नगर के एक गेस्ट हाउस में रैकवार समाज ने नवनिर्वाचित विधायक डॉ रश्मि आर्य पप्पू सेठ का सम्मान समारोह आयोजित किया इस मौके पर रैकवार समाज के लोगों ने डा रश्मि आर्य पप्पू सेठ को पगड़ी व शान व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।इस मौके पर रश्मि आर्य ने कहा कि जनता ने अपने मत के रूप में जो मुझे आशीर्वाद दिया है। उसका में व मेरा परिवार हमेशा आभारी रहेगा और यह जीत केवल मेरी नही यह जीत मऊरानीपुर विधानसभा के हर एक मतदाता की है और जनता के सुख दुख में में व मेरा परिवार हमेशा खड़ा रहेगा सभी के लिये मेरे घर के दरवाजे हमेशा खुले हैं। कोई भी कभी भी आकर अपनी समस्या को सुना सकता है सभी की हर संभव मदद की जायेगी साथ ही को साथ लेकर मऊरानीपुर विधानसभा के हर गांव व कस्वे का विकास किया जायेगा। डॉ रश्मि आर्य ने कहा कि मऊरानीपुर विधानसभा की जनता ने विधायक नही सेवक चुना है और में व मेरा परिवार हमेशा एक सेवक के रूप में जनता की सेवा करेगे।इस मौके पर गोविंद रैकवार जिला पंचायत सदस्य, बाल किशन रैकवार, जगदीश रैकवार, रानू रैकवार, सुनील रैकवार, सनी रैकवार, संतोष,कृष्ण कुमार ,राकेश,छोई,रमेश,रवी,
महेश,भगवानदास,वीरन,मनोज,लक्ष्मण,ख्याली,रूपेश,बिहारी,गणेश,धर्मेंद्र,अरविंद, भगवानदास,करण, प्रमोद,अस्सु,रोहित,शिवम,मिलन, राहुल,संजय,गणेश,बाबू ,प्रेमनारायण सहित सेकड़ो की संख्या में रैकवार समाज के लोग मौजूद रहे।

✍️ रिपोर्ट-राजीव दीक्षित, झाँसी

Post a Comment

0 Comments