Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रामनवमी पर्व को लेकर नगर को सजाया जा रहा है दुल्हन की तरह !


मऊरानीपुर। दस अप्रैल को रामनवमी पर्व पर निकलने वाली शोभा यात्रा को लेकर नगर में गली गली चौराहों पर रंग बिरंगी लाइटो से सजाया जा रहा है। पूरा नगर भगवा झंडों से भगवामई हो गया है । इस रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर रामनवमी सदस्य शोभा यात्रा को भव्यता के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है। बताया जा रहा है इस शोभा यात्रा में सैकड़ो घोड़े, रमतूला, ढोल नगाड़े, जबलपुर से बेंड सहित पूना,प्रयागराज ओर भी जिलों से कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले भाग ले रहे है। चर्चा तो यह भी इस शोभा यात्रा को चार चांद लगाने के लिए बागेश्वर महाराज के लाये जाने के प्रयास है। ।शाम के समय रंग बिरंगी झालरों के जलते ही युवा सेल्फी लेने का लुत्फ उठा रहे है।रामनवमी की शोभा यात्रा में विशेष सहयोग एवम भव्यता से शोभा यात्रा निकालने में मऊरानीपुर विधायक डॉक्टर रश्मि आर्य पप्पू सेठ  ने भी मऊरानीपुर में निकलने वाली रामनवमी की शोभा यात्रा की तैयारियो का जायजा लिया। उनके साथ मुन्ना लाल नकड़ा, मोहन पुरवार, महेंद्र पाठक, चंचल कंथरिया ,भगवत साहू, सुभाष सोनी, अटल रावत, रवि आर्य, हल्के कोरी, सहित रामनवमी सेवा समिति के सदस्य भी मौजूद रहे।

        ✍️ रिपोर्ट-राजीव दीक्षित,मऊरानीपुर, झाँसी

Post a Comment

0 Comments