झाँसी। टहरौली तहसील के ग्राम खजराहा में सोमवार को दोपहर लगभग 12 बजे अफरातफरी मच गई जब भीषण आग ने कई खेतों को अपनी चपेट में ले लिया । घटना का कारण बिजली के तार का एक खेत में गिर जाना बताया जा रहा है । ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा कई बार बिजली विभाग को मौखिक रूप से बताया गया कि गाँव के समीप लगे तार एकदम जर्जर हालत में हैं और किसी भी दिन बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं । सोमवार को लगभग 12 बजे दोपहर में खजराहा में गाँव के पास ही लगे बिजली के तारों में जोरदार स्पार्किंग हुयी जिससे एक तार टूटकर एक खेत में जा गिरा जिससे खेत में भीषण आग फैल गई । देखते ही देखते खेत में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया । गांव के लोगों में चीखपुकारें मच गयीं । कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया ।
बोले निरीक्षक अग्निशमन विभाग :- अग्निशमन विभाग के निरीक्षक आर.के. अवस्थी ने कहा कि गर्मियों के दिनों में इस तरह की घटनाओं में वृद्धि हो जाती है । गरौठा से टहरौली के मध्यम दूरी होने के कारण किसानों को पूर्ण रूप से लाभ नहीं मिल पाता है । आर. के. अवस्थी ने बताया कि उनके द्वारा इस परिस्थिति के बारे में बड़े अधिकारियों को अवगत करवाया गया है जिसके बाद अगले दो दिनों के अन्दर टहरौली तहसील क्षेत्र के लिये अग्निशमन विभाग की ओर से एक अलग फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की जायेगी जोकि टहरौली तहसील में उपलब्ध रहेगी ।
बोले भाजपा नेता :- भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय प्रवक्ता इंजी. रीतेश मिश्रा "राघवेंद्र" ने बताया कि क्षेत्रवासियों और उनके द्वारा पिछले कई वर्षों से टहरौली क्षेत्र में अलग फायर स्टेशन की माँग की जाती रही है जोकि कुछ ही महीनों में मूर्त रूप लेनी वाली है । अगले कुछ महीनों बाद टहरौली तहसील के अंतर्गत अग्निशमन विभाग की ओर से फायर स्टेशन बनना प्रारम्भ हो जायेगा जिसकी स्वीकृति शासन स्तर से मिल चुकी है।
✍️रिपोर्ट-राजीव दीक्षित, झाँसी
0 Comments