मऊरानीपुर। सोमवार को नगर के बाला जी पैलेस में जिला पंचायत सदस्य हेमंत सेठ के मुख्यातिथ्य व मऊ देहात प्रधान सैयद अकरम गुड्डू मिस्त्री की अध्यक्षता में ग्रामीण टेक्सी यूनियन का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्व सम्मति से महेंद्र को निर्वरोध अध्यक्ष बनाया गया।इस मौके पर जिला पंचयात अध्यक्ष हेमंत सेठ ने महेंद्र का तिलक लगाकर व माल्यापर्ण कर अध्यक्ष को बधाई दी।इस मौके ओर हेमंत सेठ ने कहा कि टेक्सी यूनियन का गठन होने पर सभी को शुभकामनाए देता हूं।उन्होंने कहा कि टेक्सी आपे संचालकों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करूंगा।बड़े दिनों से यूनियन के कार्यालय की मांग चली आ रही है उसे शीघ्र ही दूर किया जाएगा व यूनियन के सदस्यों का उत्पीड़न कोई नही कर पायेगा। उन्होंने कहा कि जिस टेक्सी आपे चालक के ऊपर विपत्ति या बीमारी या ऐसे चालक जो घर से सम्पन्न नही है उनकी मदद के लिए एक कोष बनाया जाएगा जो ऐसे लोगो की मदद के लिए काम आएगा।गुड्डू मिस्त्री ने कहा कि यूनियन का पूर्व में भी अध्यक्ष रह चुका हूं इस कारण मैं उनकी पीड़ा समझते है।इस पीड़ा को मैं ओर जिला पंचयात सदस्य हेमंत सेठ मिलकर दूर करेगे अब न तो पुलिस और न कोई उनसे अवैध उगाही व उनका उत्पीड़न कर पायेगा।
✍️रिपोर्ट-राजीव दीक्षित,मऊरानीपुर, झाँसी
0 Comments