झांसी।जिले के गरौठा तहसील अंतर्गत ग्राम चोकरी में बाराद्वारी स्थान पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बुंदेलखंड के प्रसिद्ध दिवारी नृत्य मोनिया प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही परंपरागत ढंग से किया गया ! लोकप्रिय दिवारी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन बाराद्वारी में किया गया जिसमें आसपास के अनेकों गांव की टीमों द्वारा दिवारी नृत्य किया गया।कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों द्वारा किया गया मोनिया नृत्य ने सबके मन को मोह लिया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी सुशील कुमार गुप्ता व एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन के द्वारा किया गया ! वही आपको बता दें बुंदेलखंड का प्रसिद्ध मोनिया नृत्य दीपावली के बाद से शुरू होकर एक सप्ताह तक चलता है । जिसमें गांव के चरवाहे और ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे छोटे बच्चों से लेकर युवा अपनी अपनी टोलियां बनाते है । उसके बाद घर घर जाकर मोनिया नृत्य करते हैं यह दिवारी मोनिया नृत्य बुंदेलखंड का प्रसिद्ध नृत्य माना जाता है । वही पौराणिक मान्यता है कि द्वापर में गोवर्धन लीला के बाद श्री कृष्ण भगवान ने अपने ग्वाल वालों के साथ इस नृत्य को किया था तभी से इस नृत्य की शुरुआत हुई है।✍️ राजीव दीक्षित, झांसी
0 Comments