Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जीत हार की बाजी लगाते पुलिस ने पकड़ा,लेकिन खोदा पहाड़ निकली चुहिया

मऊरानीपुर। आपने यह कहावत तो सुनी होगी की खोदा पहाड़ निकली चुहिया। जी हां यह कहावत आज चरितार्थ होती मऊरानीपुर में नजर आ रही हे। जहां बड़े जुए होने की खबर पर पहुंचीं पुलिस को बड़े खिलाड़ी तो हाथ नही लगे । लेकिन छोटे खिलाड़ियों की फौज जरूर पकड़ में आ गई। पूरा मामला मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र का है । जहां मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पचौरा में जहां जीत हार की बाजी लगाते हुए मऊरानीपुर पुलिस ने 8 लोगो को गिरफ्तार किया है। जहां पुलिस ने मौके से  3800 रुपए तथा जामा तलाशी में 600 रुपए सहित ताश के पत्ते बरामद किए है। जिन्हें पकड़कर कोतवाली लाया गया। जहां उनके विरुद्ध पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
वही आपको बता दे पुलिस को सूचना मिली की गांव में बड़े स्तर पर जुए के खिलाड़ी जीत हार की बाजी लगा रहे हैं। लेकिन पुलिस को छोटे खिलाड़ी ही हाथ लगे। तथा बड़े खिलाड़ी मौके से भाग निकले।इस मौके पर कोतवाली  प्रभारी सतीश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक आर के चौहान, बीर सिंह,अंकित पवार,सौरभ कुशवाहा, सहित पुलिस बल मौजूद रहा।


✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित,झांसी 

Post a Comment

0 Comments