Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कोटेदार की मनमानी से ग्रामीण परेशान,अंतोदय कार्ड धारको को नही दी गई नोफिड सामग्री,कार्ड धारकों ने की कार्यवाही की मांग

मऊरानीपुर। गरीबों के राशन को कोटेदार हजम कर रहे हैं। कोटेदारों की मनमानी से कार्डधारकों में आक्रोश है आए दिन कोटेदार द्वारा राशन वितरण में की जा रही मनमानी व कालाबाजारी की शिकायतें आ रही हैं। लेकिन पूर्ति विभाग के अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे में विभागीय अफसरों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहा है। वही कदौरा में कोटेदार की मनमानी से खफा होकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। शासन प्रशासन को भी जमकर कोसा है ।

अंतोदय कार्ड धारकों को पांच दिन बाद भी नही दिए गए नोफिड सामग्री

पूरा मामला विकास खंड मऊरानीपुर के कदौरा गांव का है जहां ग्रामीणों ने कोटेदार द्वारा राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से कार्यवाही की मांग की है। दर्जनों कार्ड धारको ने बताया कि हम लोग कोटेदार की मनमानी से परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार द्वारा राशन वितरण में अनियमितता की जा रही है। दवंग कोटेदार अपनी मन मर्जी अनुसार राशन की दुकान खोलता है। जिसमे अबकी बार तो उक्त कोटेदार ने हद पार कर दी 7 तारीख से वितरण किए जाने वाले सरकारी राशन को कोटेदार द्वारा पांच दिन बाद दिया जा रहा है । जिससे परेशान ग्रामीण पांच दिन तक राशन की दुकान के चक्कर लगाते रहे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि गांव में 63 अंतोदय कार्ड धारक है जिन्हे राशन के साथ दिए जाने के लिए कोटेदार के पास 77 नोफिट सामग्री (चना,रिफाइंड,नमक) का स्टॉक था लेकिन उक्त कोटेदार ने किसी भी अंतोदय राशन कार्ड धारक को यह सामग्री वितरण नही की है । जिसको लेकर दो दर्जन से अधिक कार्ड धारको ने जिलापूर्ति अधिकारी से  कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है ।


✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित,झांसी

Post a Comment

0 Comments