मऊरानीपुर। कोतवाली क्षेत्र के रानीपुर रेलवे की पटरियों पर एक युवक का शव पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रानीपुर चौकी प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार झांसी महोबा रेलवे लाइन पर रानीपुर रोड स्टेशन के आगे नहर के पास पटरियों पर
देर रात एक बार युवक का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। तो वही मौके पर पहुंचे रानीपुर चौकी प्रभारी अनुज कुमार ने शव को अपने कब्जे में लिया साथ ही शव की शिनाख्त का प्रयास किया। तो युवक की पहचान राहुल पुत्र भगवत आर्य निवासी नई बस्ती रानीपुर के रूप में हुई। मामले की जानकारी परिजनों को दी गई। तो वही प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। जिस तरह से पटरी पर शव डला हुआ था। उसे देखकर आत्महत्या का अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ।
रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी
0 Comments