Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ट्रैक्टर ट्राली को सवारी गाड़ी न बनाए,वाहनों के पीछे रेडियम का करें उपयोग - क्षेत्राधिकारी

झांसी। यातायात माह को लेकर मऊरानीपुर कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार चौरसिया की अध्यक्षता व कोतवाली प्रभारी सतीश कुमार सिंह के संचालन में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व नगर पालिका परिषद मऊरानीपुर के वार्ड मेंबर की एक बैठक आयोजित की गई । जिसमें तेजी से बढ़ रहे सड़क दुर्घटनाओं के मामले में लोगों द्वारा की जा रही लापरवाही यों को दूर करने व लोगों को जागरूक करने अपील की गई बैठक में अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे रेडियम का प्रयोग न करने से अंधेरे में दुर्घटनाएं हो रही हैं। ट्रैक्टर चालक ईट बालू कृषि संबंधी तमाम प्रकार के उपकरणों सहित अन्य सामानों को ओवरलोड कर सड़क पर पराठे से वाहन को चला रहे हैं। जिसके कारण दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। उन्होंने वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए ओवरलोड से दूरी बनाने की अपील की साथ ही साथ ग्राम प्रधानों से अपील की गई राष्ट्रीय राजमार्ग पर विचरण कर रहे अन्ना जानवरों कारण भी वाहन दुर्घटनाओं में तेजी आई है जबकि शासन प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में गौशालाओं का इंतजाम किया है ग्राम प्रधानों से विचरण कर रहे अन्ना जानवरों को गौशालाओं में रखने की अपील की गई बैठक में अधिकारियों ने संयुक्त रूप से वाहन चालकों को नियमों का पालन करने जीवन सुरक्षित रखने की अपील की । इस दौरान प्रधान हरमुख सिंह,गुलाब सिंह यादव,देवेंद्र खरे, सरवन लाल विश्वकर्मा,रोहित पटेल बसरिया,नईम खान भंडरा, दयाराम सेन कदौरा,अशोक कुशवाहा पार्षद मुस्तफा खान मयंक शर्मा लखन साहू कैलाश श्रीवास सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान व पार्षद उपस्थित रहे।

✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित,झांसी 

Post a Comment

0 Comments