झांसी।पूंछ थाना क्षेत्र में दो माह की बच्ची के रहस्य मय तरीके से गायब हो जाने वा नाले में शव बरामद होने के बाद झांसी पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए कलयुगी मां को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है। तो वही पूरे रहस्य से पर्दा उठा कर एक कलयुगी मां की काली करतूत उजागर करने का काम किया है। कैसे खुद एक महिला और मां होने के बाद अपने जिगर के कलेजे को मौत के घाट उतारा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने मंगलवार को झांसी की पुलिस लाइन में घटना का खुलासा करते हुए बताया की झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती निवासी नसरुद्दीन ने थाना में एक तहरीर दी थी की उसकी दो माह की बच्ची रिया घर में सोते समय अचानक गायब हो गई। जिसका मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की ओर दूसरे दिन बच्ची का शव मकान के पास नाले में बरामद कर पोर्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही जब परिजनों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया। तभी नसरुद्दीन की पत्नी ने अपनी के परिवार की महिला से अपने द्वारा हुए जुर्म की बात कही। जिसके बाद पुलिस ने मृतिका की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमे पता चला की बेटी होने की बजह से अचानक मन में ऐसा लगा की इसको मार दो।और उसने यह कदम उठा लिया और बच्ची को नाले में फेंक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। जिसके बाद घटना का खुलासा करते हुए आज झांसी पुलिस ने जेल भेज दिया।
✍️रिपोर्ट- राजीव दीक्षित, झांसी
0 Comments