झाँसी। इलाहाबाद-झाँसी शिक्षक विधायक चुनाव में आज भाजपा ने बड़ा सियासी दांव खेल दिया। पार्टी ने पिछले चुनाव में दूसरे नम्बर पर रहे वित्तविहीन शिक्षक संघ के नेता अशोक कुमार राठौर का समर्थन हासिल कर लिया। बीजेपी के महानगर कार्यालय में क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा, जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा, जमुना कुशवाहा, प्रदीप सरावगी, संजीव श्रृंगीऋषि ने अशोक राठौर को भाजपा का दुपट्टा ओढ़ाया। राठौर ने कहा कि भाजपा द्वारा शिक्षकों के हित में किये जा रहे कार्यों को देखते हुए उन्होंने यह फैसला लिया है। राठौर के भाजपा में आने से डॉ बाबूलाल तिवारी का पक्ष मजबूत होता नजर आ रहा है। वही आपको बता दें कि इसके पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय नेता नरेंद्र पस्तोर व स्व वित्तपोषित एसोसिएशन के श्रवण कुमार द्विवेदी पहले ही भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल के समर्थन में आ चुके हैं।
✍️रिपोर्ट- राजीव दीक्षित, झांसी
0 Comments