Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नशे में चूर आपे चालक ने थाना समाधान दिवस में मौजूद महिला दरोगा को मारी टक्कर,आईं गंभीर चोटें अन्य दरोगा बाल बाल बचे !

मऊरानीपुर। तेजी और लापरवाही के चलते एक टैक्सी चालक द्वारा पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी और फिर उसके बाद कोतवाली के बाहर बैठी महिला दरोगा को भी टक्कर मार दी। जिससे महिला दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से उन्हें झांसी रिफर कर दिया।
मऊरानीपुर कोतवाली में थाना दिवस का आयोजन किया जा रहा था।उसी दौरान सड़क से तेजगति से निकल रहे शराबी आपे चालक ने महिला दरोगा पूनम वर्मा को टक्कर मार दी। जिसमे कोतवाली प्रभारी सहित अन्य दरोगा बाल बाल बच गए । घटना के बाद आनन फानन में घायल महिला दरोगा को इलाज के मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया । जहां हालत में सुधार नही होने के बाद महिला दरोगा को मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया। वही आपे चालक को नशा होने के कारण उसे भी स्वस्थ केंद्र भेजा गया है।वही बताया गया है कि उक्त नशे में धुत आपे चालक द्वारा उक्त घटना से पहले एक बाइक सवार को भी टक्कर मारी थी। जिसके बाद वह वहां से भाग निकला। और कोतवाली में जाकर टक्कर मार दी।

✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी 

Post a Comment

0 Comments