झांसी।जानकारी के मुताबिक लक्ष्मी ताल की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए एनजीटी में दर्ज की गई याचिका पर एनजीटी के आदेशों पर शनिवार को तीसरी बार जिला प्रशासन भारी पुलिस बल और नगर निगम की टीम
लेकर मंदिर और मस्जिद को हटाने के लिए खाकी शाह बाबा की मजार पर पहुंचा। प्रशासन और पुलिस बल को देख भारी हंगामा होने लगा।विरोध प्रदर्शन करते हुए लोग मंदिर मस्जिद बचाव में बुलडोजर के आगे लेट गए। इधर भारी विरोध प्रदर्शन को देख प्रशासन ने मंदिर मस्जिद कमेटी के लोगों की वार्ता की। इस पर बताया गया की एनजीटी के अतिक्रमण हटाने के आदेशों के खिलाफ याचिका दायर हो चुकी है। उसकी सुनवाई पर कुछ समय दिया जाए। इस जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने 31 जनवरी तक का समय देते हुए अपने बुलडोजर लेकर टीम वापस चली गई।
✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी
0 Comments