Hot Posts

6/recent/ticker-posts

74 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर रक्सा थाना प्रभारी अरुण कुमार तिवारी को अति उत्कृष्ट सेवा मेडल से सम्मानित होने पर लोगों ने दी बधाई !

झांसी। अपनी बेहतर कार्यप्रणाली मृदुभाषी स्वभाव तथा पीड़ितों की मदद करने जज्बे के साथ पुलिस विभाग का कार्य करने को दृष्टिगत रखते हुए 74 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर झांसी के पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में रक्सा थाना प्रभारी अरुण कुमार तिवारी को झांसी परिक्षेत्र के डीआईजी जोगेंद्र कुमार,एसएसपी राजेश एस मौजूदगी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह द्वारा गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अति उत्कृष्ट सेवा मेडल प्रदान किया गया ।जिसके कारण थाना प्रभारी के थाना परिसर पहुंचते ही वहां तैनात उपनिरीक्षकों व महिला पुलिस सिपाहियो द्वारा जमकर स्वागत किया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत इमिलिया प्रधान,राजापुर, रक्सा व बरुआपुरा के पूर्व प्रधान और व्यापार मंडल और क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों के द्वारा फूल माला पहनाकर मिठाई बांटकर खुशी जताकर सम्मान किया गया । इस मौके पर वक्ताओं ने थाना प्रभारी की कार्यशैली की जमकर सरहना करते हुए वहां तैनात पुलिस कर्मियों को उनके आदर्शो पर चलने की अपील की ।


✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी 

Post a Comment

0 Comments