मऊरानीपुर। मीडिया क्लब की एक बैठक मीडिया क्लब के अध्यक्ष प्रमोद चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमे मीडिया क्लब के विस्तार पर चर्चा हुई व संगठन को एक जुट होकर कार्य करने की बात कही गई।इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार गिरवर सिंह को मीडिया क्लब सदस्य बनाकर उन्हें क्लब की संरक्षण टीम का दायित्व सौपा गया।अध्यक्ष प्रमोद चतुर्वेदी ने कहा कि मीडिया क्लब के हर सदस्य का यह दायित्व है कि वो नगर में हो रही घटनाओं एवं दुर्घटनाओं को सही रूप में लोगो तक पहुंचाए व पीड़ित लोगो का साथ देकर उन्हें न्याय दिलाए।
संगठन का मतलब बड़ा विस्तार या भीड़ जोड़ना नही है। बल्कि ऐसे पत्रकार साथियों को जोड़ना है जो वास्तविकता में समाज से जुड़े हे और पूरे दिन मेहनत कर हर छोटी बड़ी खबरों को लोगो तक पहुंचाए जन समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचाए। इस मौके पर सोनू मिश्रा,जीत नायक,प्रमोद सिंह,राजीव दीक्षित,रवि परिहार,महेंद्र सिंह,मदन पाठक,गजेंद्र सिंह,दीपू सैनी,अमित राजपूत,रईस आदि मौजूद रहे।✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी
0 Comments