मऊरानीपुर। कोतवाली क्षेत्र में रविवार की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा मोहल्ला नदी पार कटरा नदी पार स्थित काली माता मंदिर में लगे दर्जन भर पीतल के घंटों के चोरी का मामला प्रकाश में आया था। जिसकी रिपोर्ट मंदिर के पुजारी ने कोतवाली मऊरानीपुर में दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने इस मामले के खुलासे के लिए प्रयास शुरू कर दिए और घटना के दस घंटे बाद ही पुलिस इस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी।पुलिस ने मंदिर से चोरी गए घंटे सहित आरोपी चोर को पकड़ लिया।पुलिस की इस कार्यवाही पर नगर वासियों ने खुशी जाहिर की है ।
रविवार की रात्रि रविवार की रात्रि नगर के मोहल्ला नदी पार कटरा स्थित काली मंदिर में लगे दर्जनों पीतल के घंटों को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था मामले को लेकर मोहल्ले वासियों सहित नगर के गणमान्य नागरिकों ने मंदिर में हुई चोरी की घटना की काफी निंदा की थी मंदिर के महंत द्वारा अज्ञात चोर के खिलाफ कोतवाली मऊरानीपुर में धारा 457 ,380 ,411, 413 के तहत मामला दर्ज कराया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक प्रशांत यादव व सिपाही ज्ञान सिंह और सिपाही हरिशंकर ने अज्ञात चोर के खिलाफ विशेष अभियान की शुरुआत की और पुलिस को घटना के 10 घंटे बाद ही उस समय बड़ी सफलता मिली। जब पुलिस के हाथ चोरी की वारदात में शामिल चोर हुआ मंदिर से चोरी गए घंटे बरामद कर लिए। इस कार्रवाई में आरोपी सोहेल पुत्र प्यार खान निवासी बमौरी थाना लहचूरा को पुलिस ने कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया। कोतवाली पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर नगर वासियों ने खुशी जाहिर की।
✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी
0 Comments