Hot Posts

6/recent/ticker-posts

संदिग्ध परिस्थितियों में किराने की दुकान में लगी आग,सब कुछ जलकर हुआ खाक,भुखमरी की कगार पर परिवार !


झांसी। मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में  एक किराने की  दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई।जिससे दूकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया। वही दुकान मालिक ने दुकान में आग लगाने का आरोप लगाया है। उक्त घटना के बाद पूरा परिवार दो वक्त की रोटी को भी मोहताज हो गया है।पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला नदी पार कटरा निवासी संतोष साहू पुत्र किशोरीलाल ने आज मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र बताया कि उसके बच्चे 12 फरवरी 2023 की रात्रि के 9 बजे कोतवाली के पास स्थित अपनी किराने की दुकान को बंद करके घर चला गया। तो वही मध्यरात्रि में पुलिस के द्वारा फोन करके जानकारी दी गई । कि उसकी दुकान में आग लग गई है। पीड़ित संतोष साहू ने बताया कि आग लगने से दुकान में रखा हुआ लगभग 5 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। तो वही पीड़ित ने पुलिस से मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की हैं। साथ ही यह भी बताया कि दुकान के आसपास लगे हुए कैमरों की भी जांच की जानी चाहिए। जिससे कोई सबूत या सुराग हाथ लग सके।
आग लगने की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई तो पुलिस ने बिना देर किए घटना की जानकारी दुकान मालिक को दी। साथ ही मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। पीड़ित संतोष ने बताया की उसकी दुकान से परिवार के 14 लोगो को दो वक्त की रोटी मिलती थी। लेकिन उक्त घटना के बाद अब पूरा परिवार सदमे में है। और पूरे परिवार के सामने दो वक्त की रोटी का संकट गहरा गया है। जिसको लेकर परिवार ने पुलिस और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित,झांसी

Post a Comment

0 Comments