झांसी।जिले में बेमौसम बारिश एवं प्राकृतिक प्रकोप के कारण हुए किसानों की फसलों को पहुंचे नुकसान को लेकर कृषि विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि खरीफ मौसम 2022 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत 226577 कृषक बीमित थे। जिसमे 23 मार्च 2023 को फसल उपज परिणाम के आधार पर जनपद के उर्द,मूंग, मूगफली,धान एवं तिलहन की फसलों के अंतर्गत बीमित 137963 लाभार्थी कृषकों को 118.68 करोड़ रूपए की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया है। वही कृषि अधिकारियों ने बताया कि जो किसान रवि 2022 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत बीमित है वह किसान वर्तमान में वे मौसम बारिश व ओला वृष्टि से फसलों की क्षति होने पर 72 घंटे के अंदर टोल फ्री नम्बर 18008896868 पर व्यक्तिगत दावा दर्ज करा सकते है।
रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी
0 Comments