झांसी। मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रानीपुर निवासी कमलेश कुशवाहा ने कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया है। कि बुधवार को सुबह लगभग 7 बजे जब वह अपनी पुश्तैनी जमीन पर बने मंदिर पर झाड़ू लगा रहा था। तो पहले से घात लगाए बैठे कुछ दबंग लोग हाथों में डंडा लेकर आए और मंदिर के पास आकर अकारण गाली गलौच करने लगे जिसका मैंने विरोध किया तो उन सबने मेरे साथ जमकर मारपीट कर दी।जिससे मेरी हाथ की घड़ी एवं मोबाइल टूट गया और मेरे शरीर पर गंभीर चोटें आई जब मैने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने मुझे आकर बचाया। जिसके बाद वह लोग धमकी देकर बोले कि अगर तुमने पुलिस से शिकायत की तुम्हें जान से मार देगे। उक्त सभी लोग दबंग है जिससे मेरा परिवार भयभीत है। वही पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी
0 Comments