Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मऊरानीपुर का खंड विकास कार्यालय बना अखाड़ा, वीडीओ के साथ हुई अभद्रता !

झांसी के मऊरानीपुर में खंड विकास कार्यालय में खंड विकास अधिकारी के साथ एक युवक ने कार्यालय में घुसकर अभद्रता कर दी और सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए दस्तावेज फाड़ देने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। बताया गया है कि मऊरानीपुर खंड विकास के वीडीओ गणेश कुमार वर्मा ने कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह दोपहर के समय ब्लाक के अधिकारियो और कर्मचारियों के साथ विकास कार्य की समीक्षा कर रहें थे। इसी दौरान एक युवक आया और अभद्रता करने लगा और अधिकारियो को गाली गलौज की। जिसका खंड विकास अधिकारी गणेश कुमार वर्मा द्वारा विरोध किया। तो उक्त युवक ने दस्तावेज को फाड़ दिए। इसके अलावा खंड विकास अधिकारी से मारपीट करने का भी प्रयास किया। वही घटना की सूचना पुलिस को दी जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की।वही उक्त युवक ने कोतवाली प्रभारी को भी प्रार्थना देकर खंड विकास अधिकारी पर भी गंभीर आरोप लगाए है।

✍️रिपोर्ट राजीव दीक्षित, झांसी 

Post a Comment

0 Comments