Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पुलिस और बदमाशों के बीच फिर हुई मुठभेड़,दो बदमाशों के पैर में लगी गोली !

गुरसराय थाना क्षेत्र के ग्राम खेरो नुनार में जैन परिवार के यहां हुई डकैती में शामिल थे उक्त चारों बदमाश 
झांसी। मंगलवार की देर रात मऊरानीपुर रोड स्थित भसनेह बांध के पास पुलिस के द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान दो मोटरसाइकिलो पर चार बाइक सवार आते दिखाई दिए जिन्हे पुलिस के द्वारा रोका गया तो उक्त सभी बदमाश भागने लगे इस दौरान पुलिस ने पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जवाब में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान मौके से भाग रहे दो बदमाशों के पैर में लगी गोली,मुठभेड़ में चार बदमाश हुये गिरफ्तार हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि उक्त सभी बदमाश विगत दिनों गुरसराय थाना क्षेत्र के ग्राम खैरो नुनार गांव में पड़ी डकैती के आरोपी  है। बदमाशों के पास से रूपयों के अलावा दो मोटरसाइकिल एवम अवैध असलहा और डकैती और चोरी के उपकरण की बरामदगी हुई है। खैरो नुनार डकैती कांड को लेकर पुलिस अभी तक छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। ज्ञात हो पूर्व में भी इसी डकैती से जुड़े दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया था। फिलहाल मुठभेड़ में घायल बदमाशों को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है। इस दौरान एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी,सीओ गरौठा स्वाट और सर्विलांस टीम के अलावा रक्स थाना प्रभारी अरुण कुमार तिवारी,मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी सतीश कुमार सिंह सहित स्थानीय थाना सर्किल की पुलिस मौजूद रही ।

✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी 

Post a Comment

0 Comments