झांसी। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। वही पुलिस द्वारा विगत दिवस ग्राम मैलोनी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है।जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की है।जिनके पास से नगदी व सोने चांदी के आभूषण और चोरी में प्रयोग करने वाले उपकरण,अवैध असलहा बरामद किया है।
एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बुधवार को पुलिस लाइन में खुलासा करते हुए बताया की विगत दिवस ग्राम मैलोनी में हुई दो घरों में चोरी वा ग्राम सिगरवारा में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी की तलाश की जा रही थी। तथा विगत दिवस चेकिंग के दौरान मधुरम रिजॉर्ट के पास हाईवे के नीचे एक बोलरो गाड़ी आती दिखी।
जिसे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन गाड़ी सवार बदमाश सुखनई नदी की तरफ भागे । जिन्हें पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता हासिल की। पकड़े गए तीनों शातिर चोरों के पास से नगदी और सोने चांदी के आभूषण और अवैध असलहा बरामद हुआ। पकड़े गए तीनों युवक मध्य प्रदेश के छतरपुर के बताए गए।
✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी
0 Comments