Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विकास के नाम पर साधी चुप्पी, बोले मोदी योगी ने बुंदेलखंड को पहचान दी

झांसी।केंद्र और मोदी सरकार  के सफलतम 9 वर्ष पूरे होने पर चलाए जा रहे संपर्क से समर्थन अभियान के तहत झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ने जन संपर्क किया। इस दौरान विकास के नाम पर सवाल पूछने पर सांसद ने चुप्पी साध ली। और मोदी योगी के कार्यों को गिनाने लगे। वही क्षेत्रीय समस्याएं जस की तस के सवाल पर बोले कार्य जरूर होंगे। लेकिन कब ये खुद ही उन्हें पता नही। बुधवार को झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा संपर्क से समर्थन अभियान के तहत मऊरानीपुर पहुंचे। जहां उन्होंने नगर के व्यापारी वर्ग से मुलाकात कर मोदी सरकार के सफलतम 9 वर्ष पर पुस्तक भेंट करते हुए टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल करके लोगो को भाजपा से जुड़ने की अपील की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा की मोदी सरकार बुंदेलखंड क्षेत्र में बहुत बड़ी बड़ी योजनाएं दी है। जैसे डिफेंस कोरिडोर,बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे,नेशनल हाइवे, अमृत सरोवर योजना, सहित उज्वला योजना जेसे कई महत्वपूर्ण विकास किए। लेकिन जब उनसे उनके द्वारा मऊरानीपुर में विकास कार्य पूछे तो छुप्पी साधते हुए दबी जुबान में बोले की हम सूची नही लाए। लेकिन तमाम कार्य मऊरानीपुर क्षेत्र में किए गए है। वही मऊरानीपुर की स्वास्थ्य व्यवस्था और ट्रामा सेन्टर बनाए जाने की मांग पर विपक्ष से सवाल पूछने की पत्रकार  को नसीहत देते नजर आए। अब सवाल यह होता है की जब क्षेत्र की समस्याओं के लिए जनता ने अपना जनप्रतिनिधि चुना है तो सवाल का जबाव भी जनप्रतिनिधि को ही देना होता है । न की विपक्ष जबाव दे। विपक्ष तो खुलकर विरोध भी करने में भी नाकाम है।  फिलहाल अब आगामी चुनाव लोकसभा आने वाले है। तो जनप्रतिंधियो का भी आना जाना अब जारी हो गया है। और जनता के सवालों का जवाब देना एक अच्छे जनप्रतिधि का भी कर्तव्य है। 


रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी 

Post a Comment

0 Comments