झांसी। बुधवार की रात्रि टीकमगढ रोड पर डयूटी कर रहे मऊरानीपुर कोतवाली में तैनात दो सिपाहियों की मोटरसाइकिल दुर्घटना में दुखद मौत हो जाने को लेकर कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी इन्द्राकांता दिवेदी व क्षेत्राधिकारी हरिमोहन सिंह की अध्यक्षता में एक शोक सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर अधिकारियों व पुलिस के जवानों सहित गणमान्य नागरिकों ने दोनो मृत सिपाहियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रंद्दाजली दी।तथा सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की शोक सभा में कोतवाली प्रभारी तुलसीराम पाण्डेय , उपनिरीक्षक आदित्य कुमार अवस्थी , सहदेव सिंह , शत्रुघन सिंह , ओमवीर पाल, श्याम साहू , सत्यराय , विजय शंकर मिश्रा, हामिद अंसारी, मुख्तार आलम,लक्ष्मीनारायण पाण्डेय ,आदित्य दीक्षित,पंकज यादव,राहुल,धीरेन्द्र सिंह,रघुराज सिंह ,गोपाल सिंह, विनय मिश्रा, रीता बिन्द, भगवती , सुनीता,प्राची सहित बडी संख्या में पत्रकार व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।ज्ञात हो कि बुधवार की रात्रि 10 बजे टीकमगढ रोड स्थित दीपक मैमोरियल रूकूल के पास से डयूटी कर मोटरसाइकिल से लौट रहे कोतवाली मऊरानीपुर में तैनात सिपाही धर्मेन्द्र कुमार व अमरपाल सिंह सडक पर बैठे अन्ना जानवरों की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गये थे जिन्हें पुलिस की मदद से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया था। हालत गंभीर होने पर दोनो को मेडीकल कालेज झांसी भेजा गया था। उपचार के दौरान दोनो की मौत हो गयी ।
✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी
0 Comments