मऊरानीपुर।उल्दन थाना क्षेत्र में एक 4 वर्षीय मासूम की गिरने से मौत हो गई।जिसकी सूचना परिजनो को मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और घटना की सूचना पुलिस को दी गई।वही पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।
बताया गया है की चार वर्षीय आयुष गौतम पुत्र घनेंद्र कुमार जो कि अपने घर पर शाम के समय अचानक खेलते खेलते घर से दूर चला गया।जब वह वापस नहीं आया तो घरवालों के द्वारा उसकी खोज शुरू की गई।काफी खोजबीन करने के बाद जब आयुष का पता नहीं चला, तो परिजनों के द्वारा घर के पास बने हुए कुएं में भी अनहोनी की आशंका के चलते तलाश शुरू कर दी।जिसमें 4 वर्षीय मासूम बच्चा कुए में पाया गया।बच्चे के मिलते ही परिजनों में कोह राम मच गया तो वहीं परिजनों के द्वारा उसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगरा ले जाया गया।जहां से उसे मऊरानीपुर के लिए रेफर किया गया।जहां डॉक्टरों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर पहुंचे परिजनों ने बताया कि कुएं में डूबने से बच्चे की मौत हुई।
✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी
0 Comments