झांसी। जालौन जनपद की सीमा से सटे और तहसील गरौठा के एरच थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बेहतर तिराहे के पास से पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक सफेद कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी बाहन क्रमांक UP92N0411 को रोका तो उक्त गाड़ी के चालक द्वारा गाड़ी को तेज करके भगा दिया तभी पुलिस ने पीछे से गाड़ी को पकड़ लिया और एरच थाने में लाई जहां पर गाड़ी को खोलकर देखा तो गाड़ी के अंदर नकली महादेव मिश्रित गुटका के 18 बोरे बरामद किए जिसकी बाजार की कीमत लगभग 2,लाख 20 हजार रुपए के आसपास की बताई जा रही है। आपको बता दें कि विगत दिनों सुप्रीम कोर्ट द्वारा मिश्रित सुपारी को प्रतिबंधित कर दिया गया था जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक थी, वही एरच पुलिस द्वारा जीएसटी विभाग ग्रेड 2 SIB अधिकारी अरुण कुमार को मामले के बारे में अवगत कराया तो वही उच्च अधिकारियों द्वारा टीम गठित कर संतोष कुमार तिवारी असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी विभाग के साथ अन्य अधिकारियों को एरच थाने भेजा , जहां पर एरच थाना पुलिस द्वारा अवैध गुटखा से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी को जीएसटी विभाग के उच्च अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया। इस संबंध में कार के ड्राइवर से बात की तो ड्राइवर ने अपना नाम सुनील कुमार निवासी उरई बताया उसने वह महादेव डुप्लीकेट मिश्रित सुपारी का माल उरई अपने सेठ मनोज कुमार अग्रवाल पुत्र रामदास निवासी उरई जालोंन के यहां से गुरसराय अमित गुप्ता ग्राम भदारवार तहसील गरौठा जिला झाँसी के यहां ला रहा था। तभी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान उसकी गाड़ी पकड़ ली गई जिसमें किसी भी प्रकार के मिश्रित सुपारी से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं पाए गए। वही अगर सूत्रों की माने तो यह गुटके का अवैध व्यापार गुरसराय नगर में कई महीनों से चल रहा था और सरकार की टैक्स चोरी कर रहा था जिसकी भनक शासन-प्रशासन को कानों कान नहीं हो रही थी। या यू समझे की कहीं ना कहीं इस अवैध गुटका के कारोबार में किसी सफेद पॉश नेताओं का संरक्षण तो नहीं है।देखना यह होगा कि आप शासन प्रशासन उक्त अवैध कारोबार में लिप्त वाहन स्वामी व मालिक के ऊपर क्या कार्रवाई करता है।
✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी
0 Comments