Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मऊरानीपुर:साहू समाज सशक्तिकरण मिशन द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर 51 कुंडीय यज्ञ साहू समाज महोत्सव संपन्न !

मऊरानीपुर। साहू समाज सशक्तिकरण मिशन द्वारा भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के73 वे जन्म दिवस के मौके पर दो दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन में पहले दिन सुबह 8 बजे से 11 तक 51 कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने यज्ञ में आहुतियां देते हुए विश्व में शांति एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वास्थ्य जीवन एवं दीर्घायु होने की ईश्वर से प्रार्थना की। मुख्य अतिथि यामिनी साहू यज्ञ आचार्य रायपुर छत्तीसगढ़ ने पूरे विधि विधान से कार्यक्रम संपन्न कराया विशिष्ट अतिथि कथा वाचक किशोरी जी साहू वृंदावन धाम ने समाज के लोगों को जागरुक करते हुए बच्चों को अच्छी शिक्षा व उन्हें अनुशासन के साथ-साथ बड़ों का आदर करने पर जोर दिया मिशन संयोजक जयप्रकाश साहू ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
 51 कुंडीय यज्ञ में मिशन के सदस्य विनोद कुमार साहू, हीरालाल साहू, दीनदयाल साहू ,पवन साहू ,नितिन साहू, प्रदीप साहू, संतोष साहू, अंकुर साहू ,ओम प्रकाश साहू, श्रीमती कृष्णा साहू, इंदिरा साहू, ममता साहू, मिथलेश साहू, कामना साहू ,उपेश नंदिनी, रूपाली साहू, बरसा साहू ,वंदना साहू ,आरती साहू, सहित अनेक समाज के लोगों ने अपनी ओर से आहुतियां दी इस मौके पर भाव मंच से देश के प्रधानमंत्री का जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम से केक काटकर मनाया गया। कथावाचक किशोरी जी साहू ने शाम 5:00 बजे से समाज के उत्थान तथा समाज में फैली कुरूतियो  को दूर करने के लिए रोचक उदाहरण देते हुए बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया ।इस मौके पर केशव साहू, राजेंद्र साहू ,लखन साहू, सनी साहू, महेंद्र साहू , शिवि साहू, गौरव साहू ,सौरभ साहू, विक्की साहू, दीपक साहू ,हरिदास साहू ,राकेश साहू, पप्पू साहू, अरुण साहू, आकाश साहू ,संजय साहू ,विनोद साहू, आत्माराम साहू, सुरेश साहू, रामेश्वर साहू, राजेश साहू ,बंटी साहू, रामगोपाल साहू ,शंकर साहू, पंकज साहू, छेदीलाल साहू, लकी साहू ,जगदीश साहू, भागचंद साहू, प्रेम साहू, जुगल साहू, ओम प्रकाश साहू, विवेक साहू ,अनेक  समाज के लोग उपस्थित रहे ।


✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी 

Post a Comment

0 Comments