झांसी ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के समापन समारोह के अन्तर्गत ‘‘मेरी माटी, मेरा देश-अमृत कलश यात्रा’’ (11 सितम्बर से 30 अक्टूबर 2023 तक) को भव्य एवं सफल बनाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने आयोजित हो रहे कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में ‘‘मेरी माटी, मेरा देश-अमृत कलश यात्रा’’ (11 सितम्बर से 30 अक्टूबर 2023) अभियान ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जन सहभागिता के साथ मनाया जायेगा। ‘‘मेरी माटी-मेरा देश-अमृत कलश यात्रा’’ के क्रियान्वयन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि 11 सितम्बर से 30 सितम्बर तक जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में युवक/महिला मंगल दल, आगनबाड़ी कार्यकत्री, ग्राम प्रधान, सदस्य, जनप्रतिनिधि आदि अन्य उत्साही, स्वयंसेवी, ग्रामीणजन के साथ जुलूस निकालकर गॉव के प्रत्येक घर से मुठ्ठी भर/चुटकी भर अक्षत (चावल) प्राप्त करेंगे। उपर्युक्त समय में अमृत-वाटिकाओं/अमृत शिलापट्ट स्थलों पर एक समारोह का आयोजन किया जायेगा। जिसमें उपर्युक्त सभी ग्रामजन उपस्थित रहेंगे। इस समारोह में स्थानीय कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं माटी-गीत की प्रस्तुति के साथ-साथ सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के वीर शहीदों के परिवारजनों का सम्मान एवं पंचप्रण की शपथ दिलायी जायेगी।
ब्लाक स्तर पर आयोजिन होने वाले कार्यक्रमों के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत से संग्रहीतअमृत-कलश लेकर युवक मंगलदल/नेहरूयुवा केन्द्र/स्काउट एवं गाईडस/एन0सी0सी0 एवं अन्य ग्रामीणजन 01 से 13 अक्टूबर के मध्य जुलूस की शक्ल में ग्रामीण मार्गो से होते हुए ब्लाक मुख्यालय पर पहुॅचेंगे, जहॉ समस्त ग्रामों से प्राप्त अमृत-कलशों में संग्रहीत मिट्टी का भावमय मिश्रण करते हुए ब्लॉक स्तरीय अमृत-कलश तैयार किया जायेगा।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लाक में तैयार किया गया एक अमृत-कलश इस निमित्त चयनित दो पुरूष व दो महिलाओं कुल 4 स्वयं सेवकों द्वारा आगे जनपद मुख्यालय, प्रदेश मुख्यालय, व देश की राजधानी दिल्ली ले जाया जायेगा। प्रत्येक विकास खण्ड में बृहद स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर पंचप्रण की शपथ दिलायी जायेगी।इसी क्रम में शहरी क्षेत्रों में कार्यक्रम की रूपरेखा पर बल देते हुए उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त नगरीय निकायों के सभी वार्डो में जनप्रतिनिधि/निकाय अध्यक्ष, सभासद, अधिशासी अधिकारी, एनसीसी, एनएसएस व स्थानीय निवासियों द्वारा 11 से 13 सितम्बर के मध्य सभी निकायों के प्रत्येक वार्ड व प्रत्येक घर से मिट्टी/अक्षत (चावल) संकलित किया जायेगा। 01 से 13 अक्टूबर के मध्य भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर आगे की अमृत कलश यात्रा हेतु एक वृहद अमृत कलश तैयार किया जायेगा।13 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के मध्य जिलास्तरीय कार्यक्रम के अन्तर्गत मा0 सांसद व विधायकगण की उपस्थिति में निर्धारित सांस्कृतिक स्थल कार्यक्रम पर समस्त विकास खण्डों एवं नगरीय निकायों से गोज-वाजे, ढ़ोल-नगाड़ों के साथ सुसज्जित वाहनों पर अमृत-कलश रखकर लाये जायेगें। जिला स्तर पर अमृत कलश यात्रा के दौरान माटी-गीत का गायन, पंचप्रण की शपथ शहीद परिजनों को सम्मानित किया जाना, माटी को नमन, वीरो को वंदन, पर आधारित संगोष्ठी व स्थानीय कलाकारों द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। समस्त विकास खण्डो/नगरीय निकायों से सुसज्जित वाहनों पर निकाले गये अमृत-कलश झॉकी के आकर्षक सजावट व गठित कमेटी के निर्णय पर पुरस्कृत व सम्मानित भी किया जायेगा।जिले सुसज्जित दो बसों के माध्यम से प्रत्येक विकास खण्ड व नगर निकाय से 4 स्वयं सेवक सुसज्जित वाहनों पर अमृत-कलश रखकर 26 अक्टूबर को राजधानी लखनऊ जायेंगे। 27 अक्टूबर को लखनऊ में मा0 राज्यपाल, मा0 मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रीगणों की उपस्थिति में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रमों के बाद प्रदेश के अमृत-कलश यात्रियों/स्वयंसेवकों को विशेष अमृत-रेलगाड़ी द्वारा नई दिल्ली प्रस्थान कराया जायेगा। 30 अक्टूबर को मा0 राष्ट्रपति व मा0 प्रधानमंत्री व अन्य मा0गणों के उपस्थिति में राष्ट्रीय कार्यक्रम संचालित किया जायेगा।जिलाधिकारी ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों सहित समस्त सम्बंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि ‘‘मेरी माटी, मेरा देश-अमृत कलश यात्रा’’ कार्यक्रम प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी, शिक्षकगण स्वंयसहायता समूहों एवं विभिन्न संगठनों आदि के सहयोग से क्रियान्वयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर सम्बंधित विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाते हुए ग्राम प्रधानों को शत प्रतिशत घरों, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, आगनवाड़ी केन्द्रों, राशन की दुकानों, नलकूपों इत्यादि पर मिट्टी/अक्षत चावल संग्रहित किया जायेगा।
रिपोर्ट- राजीव दीक्षित, झांसी
0 Comments