Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मऊरानीपुर: यकायक तेज आंधी और बारिश ने बढ़ाई किसानो की चिंता,खेतों में रखी फसल क्षत विक्षत

मऊरानीपुर । शुक्रवार की शाम से अचानक मौसम बदल जाने से चली तेज हवा से खेतों में कटी रखी दलहनी, तिलहनी फसलें खेतों में बिखर गयी वही गेहूं की फसल पलस गई इसके अलावा कई हरे भरे पेड़ आंधी से जमींदोज हो गये। वही मौसम विभाग की मानें तो शनिवार रविवार को इसी प्रकार का मौसम रहने का अनुमान लगाया गया है। जिससे किसान चिंतित व परेशान हो रहे है। कि कही ओलावृष्टि अनावृष्टि से शेष बची फसलें फिर से खराब न हो जाए। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्रामों में शुक्रवार की शाम पांच बजे से यकायक मौसम का मिजाज एक बार फिर से बिगड़ा जाने से चली तेज हवा के साथ हुई बूंदाबांदी, बेमौसम बारिश से खेतों में कटी रखी मटर, मसूर, चना, लाहा की फसलें बिखर गई वही गेहूं की फसल पलस गई। साथ ही तेज आंधी से झांसी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम अटारन के पास मुन्नालाल कुशवाहा के मकान लगा बबूल का पेड़ टूटकर हाइवे पर बिखर गया।

Post a Comment

0 Comments