मऊरानीपुर । शुक्रवार शाम को चली तेज हवा के कारण से क्षेत्र की बिजली की व्यवस्था लड़खड़ा जाने से मऊरानीपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के दर्जनों ग्रामों में विद्युत आपूर्ति बंद रही । खिलारा भण्डरा में विधुत उपकेन्द्र से संचालित तीन दर्जन से अधिक ग्रामों में बिजली का संचार ठप्प पड़ गया। वही संबंधित विभाग द्वारा बताया गया है कि 33/11 की लाइन में तेज आंधी पानी से फाल्ट आ गया है जिसे ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है। लेकिन देर रात तक फाल्ट सही न होने से विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाई जिससे नगर व क्षेत्रवासी अंधेरे में रहे।
0 Comments