मऊरानीपुर। प्रशासन की उदासीनता के चलते नगरवासी जाम के झाम से उबर नहीं पा रहे हैं। नगर में आए दिन जाम लग जाता है। जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामाना करना पड़ता है। नगरवासियों ने जाम से निजात दिलाने की मांग एसडीएम से की है।
नगर में जाम से लोगों को निजात नहीं मिल पा रहा है। ट्रैफिक व्यवस्था होने के बाबजूद जाम की समस्या में कोई निजात नहीं मिल पा रहा है।दुकानदारों ने पटरी तक दुकानें लगा ली हैं। बाईपास बन जाने के बाद भी बड़े वाहन नगर के अंदर से ही गुजर रहे हैं। जिस पर नगर में तैनात ट्रैफिक पुलिस व अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा है। वहीं ई-रिक्शा व टेंपो चालक सड़क पर वाहन खड़ा कर सवारियां भरते हैं जिससे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। नगर के गरौठा चौराहा, बड़ा बाजार पुलिस चौकी के पास, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर डॉ मिश्रा के अस्पताल तक नगर पालिका के सामने डग्गेमार वाहन खड़े देखे जा सकते हैं। कई बार जाम से निजात दिलाने के लिए अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। नगर के तमाम लोगों ने एसडीएम से जाम की समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है ।
0 Comments