Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मऊरानीपुर: धूमधाम से मनाया गया भाई दूज,होली पर्व शांति पूर्ण तरीके से संपन्न

मऊरानीपुर। भाई दूज पर्व के साथ होली का पर्व नगर एवं क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया जानकारी के अनुसार होली पर्व को लेकर बाजारों में काफी रौनक देखने को मिली मिठाई रंग सहित मनमोहक पिचकारियों की दुकानों पर भारी भीड़ नजर आई। होलिका दहन कार्यक्रम में महिलाओं ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर बुराइयों को दूर करने का ईश्वर से प्रार्थना की दूसरे दिन रंगो के पर्व को युवाओं द्वारा मनाया गया तथा एक दूसरे को रंग,गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी साथ ही मुंह मीठा कराकर आपसी प्रेम सौहार्द के साथ रहने का संदेश दिया। होली पर्व के अंतिम दिन भाई बहन के अटूट बंधन का पर्व भाई दूज मनाया गया जिसमें बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी आरती की तथा ईश्वर से उनके दीर्घायु व स्वस्थ रहने की कामना की वही भाइयों ने भी अपनी बहनों को तमाम प्रकार के उपहार भेंट किए। पर्व को लेकर कोतवाली पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा इस दौरान उपजिलाधिकारी गोपेश तिवारी क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम व कोतवाली प्रभारी अखिलेश दुवेदी नगर में भ्रमण करते नजर आए। कुलमिलाकर चार दिनों तक चलने वाले होली पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।

Post a Comment

0 Comments