मऊरानीपुर। आगामी 17 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली भव्य शोभायात्रा की तैयारियों को समिति के सदस्यों ने अंतिम रूप दिया गया। रामनवमी सेवा समिति के अध्यक्ष हेमंत सेठ ने बताया कि रामनवमी के पावन पर्व पर मऊरानीपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी।
शोभायात्रा भगवान राम के जन्म के साथ दोपहर 12 बजे से संकट मोचन मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुयी अम्बे माता मंदिर पर समाप्त होगी शोभायात्रा के साथ ढोल नगाडे,घोड़े,बनारस की झाकिया,बाहर के अखाड़े,पंजाबी महिला ढोल,बेंड,डीजे,रामदरबार, खाटू श्याम दरबार के साथ कई महान संत शोभायात्रा में शामिल होंगे। शोभायात्रा को लेकर पूरे नगर को भगवा झंडियों से दुल्हन की तरह सजा दिया गया है लाईट की रोशनी ने पूरा शहर जगमगा गया है। हेमंत सेठ ने कहा कि शोभायात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है और हर वर्ष से भी इस वर्ष शोभायात्रा भव्य रूप में निकलेगी।
इस मौके पर देवेन्द्र चतुर्वेदी,पिन्टू गोस्वामी,सुमित नायक,विनोद तिवारी,जित्तू सेठ,बिल्ले सोनी,बासू बजाज,आशीष बिलैया,संजय पहाड़िया,आशीष सेठ,रानी राय, राजू बजाज,गोलू सोनी,कल्लू चौबे,विजय चोवे, निक्की भड़रिया, अंजू तिवारी,शान्तातु दुवे,अतुल सेठ,मनीष अग्रवाल लल्ले मनीष लेखपाल,जीतू अहिरवार, दीनू सिंह,रब्बू सेठ,कपिल शांडिल्य,सतेंद्र यादव,शिवी पांडये, संजू सिरोठिया, मानसिंह,संजू परिहार,हरिदयाल कुशवाहा, सुनील रावत,अन्नू उपाध्याय, सुधीर अग्रवाल सहित भारी संख्या में समिति के लोग मौजूद रहे।
0 Comments