Hot Posts

6/recent/ticker-posts

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र,छात्राएं टॉप टेन में शामिल

मऊरानीपुर।माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने इंटरमीडिएट परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया। जिसको लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह दिखा सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता गुरुजनों व साथ में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को दिया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मऊरानीपुर के छात्र प्रताप सिंह ने इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले में तीसरा व छात्र सेजल सिंह ने जिले में पांचवा स्थान प्राप्त किया। छात्रा चांदनी,निशा,आस्था,ईशा गुप्ता ने विद्यालय में तृतीय चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त किया। छात्रा औषधि ने 562 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। 560 अंक छात्र विष्णु ताम्रकार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्र नंदिनी, विशाल राजपूत व लवली ने तृतीय चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य अवध किशोर गुप्ता ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी। तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की । विद्यालय के 15 छात्रों की अंक 90% से अधिक रहे तथा परीक्षा परिणाम सतप्रतिशत रहा। परीक्षा प्रमुख अमित मिश्रा ने सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। हाई स्कूल बा इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणामों को लेकर नगर एवं क्षेत्र में जहां एक और बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले नजर आए तो वहीं असफलता हाथ लगने के कारण कुछ छात्र मायूस भी देखे गए जिन्हें अभिभावक ने अधिक मेहनत करने की सलाह दी।

Post a Comment

0 Comments