मऊरानीपुर। थाना पुलिस व स्वाट एवं सर्वलांस की संयुक्त कार्यवाही में लूट की घटना का सफल अनावरण कर लूटा गया माल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व अवैध असलहा-कारतूस बरामद तीन अभियुक्तों को जेल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार 13 अप्रैल की शाम करीब सवा 8 बजे गयादीन पुत्र किशोरीलाल निवासी ग्राम लुहरगांव जो कि जतारा स्थित फर्नीचर की दुकान से व्यवसाय कर अपने गांव के किशोरी लाल पुत्र मुरलीधर के साथ अपनी मोटरसाइकिल से वापस गांव आ रहे थे कि जैसे ही वह लोग पुरानी मऊ के शिवगंज पुल पार करके ग्राम कंचनपुरा से आगे बढे थे कि सामने से दो मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति सामने से आये और मोटरसाइकिल के सामने अपनी मोटरसाइकिल लगाकर गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुए मेरे साथ बैठे ग्यादीन की जेब से 1350 रूपये व एक मोबाइल व किशोरी लाल की जेब से एक मोबाइल फोन लूटकर ले गये थे। जिसके बाद पीड़ित की सूचना के आधार पर मु.अ.सं. 205/2024 धारा 392/504/506 भादवि बनाम दो मोटरसाइकिलों में सवार चार युवकों के खिलाफ मामला पंजीकृत करके पुलिस द्वारा लुटेरों की लगातार तलाश की जा रही थी। जिसके बाद रविवार की सुबह स्वाट व सर्वेलंस टीम की मदद से मऊरानीपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त संजय अहिरवार अनिल अहिरवार निवासीगण ग्राम टकटौली व रोहित वंशकार निवासी ग्राम जावन थाना सकरार को ग्राम लुहरगांव के बाहर नहर पर बने पुल के पास चौकी क्षेत्र रानीपुर से मय लूट के माल सहित व नाजायज तमंचो व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया,जिन्होने पूछताछ में अपने दो अन्य साथियों दशरथ अहिरवार व विशाल बरार निवासी ग्राम टकटौली के साथ मिलकर उपरोक्त लूट की घटना किया जाना स्वीकार किया है तथा म.प्र. के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों से भी मोबाइल व रूपये लूटने की घटना भी स्वीकार किया है। जिसके बाद पुलिस ने लूट की घटना में शामिल तीनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। लूट घटना को अंजाम देने वाले आरोपी दशरथ अहिरवार पुत्र गंगाराम अहिरवार निवासी ग्राम टकटौली व विशाल बरार पुत्र तुलाराम बरार निवासी ग्राम टकटौली थाना पूर्व में थाना नवाबाद में हुई घटना में गिरफ्तार होकर जेल में बंद है। पकड़े गए तीनों लुटेरों के पास पुलिस को तीन अवैध असलहा,पांच कारतूस,एक मोटर साइकिल बरामद हुई है। लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में
थाना प्रभारी अखिलेश द्विवेदी, स्वाट प्रभारी जितेन्द्र सिंह तक्खर,चौकी प्रभारी रानीपुर अश्वनी दीक्षित,उप निरीक्षक अंकित पंवार, हेड कांस्टेबल वैभव कुमार,सफी मोहम्मद,अजय भदौरिया,सतपाल सिंह,सदानन्द यादव,शैलेन्द्र चौहान दुर्गेश,सौरभ कांस्टेबल गौरव बाजेपेई,रजनीश,हर्षित चौहान,रजत सिंह,शिव प्रकाश तिवारी,राजेश कुमार शामिल रहे।
0 Comments