झांसी में पांचवें चरण में होने वाले मतदान के लिए 26 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसमे आज सोमवार को भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने एक सेट में नामांकन पत्र जमा किया।नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अपने प्रस्तावक के साथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक सेट में जिला निर्वाचन अधिकारी को नामांकन पत्र दिया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने बताया कि आज एक सेट दाखिल किया है। बाकी 30 अप्रैल को तीन सेट दाखिल करेंगे।
वही कलेक्ट्रेट के बाहर मीडिया कर्मियों के द्वारा पूछे गए सवाल कि चुनाव के मैदान में आपका मुकबला किस पार्टी से है तो अनुराग शर्मा ने चुटकीले अंदाज में कहा की सपा से है। इसके अलावा और कोई बात न करते हुए आगे बढ़ गए। कुलमिलाकर लोकसभा चुनाव को लेकर अब प्रत्याशी भी मैदान में आ चुके है और राजनीतिक दलों का वीआईपी मूमेंट भी शुरू होने लगा है ।
0 Comments